Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरपुर में मिली एक लाश, लोगों ने कहा- 'खाद से भरे ट्रक से लाश फेंकी गयी', पुलिस कर रही है पहचान की कोशिश


मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में आज सुबह सड़क के किनारे एक शव मिलने से क्षेत्र में एकदम हल्ला मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शव को एक खाद से भरे ट्रक से फेंका गया था। 


मिश्रौलिया के आस-पास के लोगों ने बताया की कुछ देर पहले एक ट्रक जो की यूरिया फ़र्टिलाइज़र से भरा हुआ था और पीले प्लास्टिक से ढाका था, उससे शव को फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर सकरा थाना के पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और घेराबंदी करते हुए ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है। अब पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। 


रुपनापपट्टी मथुरापुर के पूर्व मुखिया शिवकुमार झा ने कहा की उन्हें इस घटना के बारे में तुरंत पता चला और उन्होंने सकरा पुलिस को फ़ोन करके मदद की। फिर तुरंत पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया जो की नरसिंगपुर के आस-पास मिल गया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है और  किसी पहचान पत्र का पता चला है, बस उसकी जेब से 4000 रुपय मिले हैं जो पुलिस को दे दिए गए हैं। 


डायल 112 की टीम के एस.आई अनिमेष कुमार बताया की जैसे ही इस घटना की सुचना मिली, जल्द ही मिश्रौलिया के पास रेलवे गेट नंबर 83 के पास शव मिली थी। लोगों ने कहा की यह किसी ट्रक से फेंकी गयी थी। थाना प्रभारी को सूचित किया गया और तुरंत एक्शन लिया गया, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके ड्राइवर से पूछताछ चल रही है।  


अभी तक जांच पड़ताल चल रही है और लोगों को उम्मीद है की जल्दी इस अपराध का राज खुले। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं