- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रहेंगे। उसके अगले दिन 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तीन लोकसभा क्षेत्रों में नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली के मोतीपुर तो साढ़े 12 बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की ओर से बिहार में पहली बार रोड शो किया जा रहा है। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव बीते दिनों भेजा गया था। अब पीएमओ ने इसकी मंजूरी दे दी है। पीएमओ से मंजूरी मिलने के साथ ही पटना में पीएम के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है। पीएम मोदी कम से कम आधे घंटे शहर में रोड शो करेंगे।
मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार आयकर गोलम्बर से पीएम का रोड शो शुरू होगा। डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में रोड शो समाप्त होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड शो को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है।
पटना में रोड शो के अगले दिन 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सारन के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दूसरी बार सारण आ रहे हैं। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने छपरा के नगर पालिका चौक स्थित चुनावी कार्यालय में एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक भी की।
इसके पहले पीएम मोदी सात चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके तहत 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर जबकि चार 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैँ।