- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण का वोटिंग खत्म हो गया है। इस दौरान बिहार के एक गांव के एक बूथ पर सिर्फ 9 वोट ही पड़े। बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत मोरामा-बनगांव पंचायत के मोरामा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 145 पर मात्र 9 वोट पड़े। हालांकि यह भी तब जब प्रशासन ने लोगों को वोट देने के लिए मनाया।
दरअसल, मोरामा के साथ-साथ आनंदपुर, ओड़हारा सहित कई अन्य गांवों तक जाने वाले संपर्क पथों पर रेलवे समपार फाटक देने की बजाय सड़क मार्ग को ही जेसीबी आदि से खुदाई कर अवरुद्ध कर दिया गया है। ऐसे में लोग आक्रोशित थे। समय-समय पर सरकार और रेलवे प्रशासन को सूचना भी दी। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन ने कभी इन ग्रामीणों की सुध नहीं ली।
ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। करीब सौ से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर लिखित आवेदन राज्य के निर्वाचन आयुक्त के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बांका के डीएम को भी दिया था। इसके बाद विरोध-प्रदर्शन करते हुए निर्णय लिया था कि अगर प्रशासन की ओर से चुनाव से पहले कोई आश्वासन नहीं दिया जाता है तो वोट का बहिष्कार करेंगे।
इस बूथ पर भी मतदान सुबह 7 बजे ही शुरू हो गई थी। लेकिन वहां के लोग ने वोट ना डालने का फैसला कर लिया था। जबकि बांका की सीट पर शाम 6 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुए। उसमें यह बूथ भी शामिल है। जहां सिर्फ 9 लोगों ने ही मतदान किया।