Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- लालटेन से ही छटता है अंधेरा, मोबाइल तो कमल से भी चार्ज नहीं होता


पीएम मोदी का पहले फेज के लिए बिहार का आखिरी दौरा था। इस दौरान पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा लालटेन से मोबइल फोन चार्ज नहीं होता। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें घेर लिया। तजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि अंधेरा जब भी रहता है तब प्रकाश तो लालटेन से ही मिलता है। ऐसे में कीचड से सने कमल से भी मोबाइल चार्ज नहीं होता। 

तेजस्वी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि अंधेरा जब भी रहता है तो प्रकाश तो लालटेन ही देती है। इतिहास गवाह रहा है कि देश, समाज में जब भी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता और नफरत का घोर अंधेरा होता है तब-तब लालटेन की रोशनी में ही वह अंधेरा छटा है न कि कमल के फूल से।

तेजस्वी ने कहा कि इसी लालटेन की रोशनी में सदियों से गरीब, उत्पीड़ित, उपेक्षित और वंचित लोगों ने अपनी जुबान खोलना और बोलना सीखा, अपने हक-अधिकार मांगने लगे। बराबरी पर बैठने लगे, नौकरियों में आने लगे, विधायक-सांसद बनने लगे। यह सब बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान और लालटेन के उजियारे से ही संभव हो पाया है। उसके बाद तेजस्वी ने कहा मुझे जो बोलना है बोलिए, लेकिन बिहार को उसका हक तो दीजिए। युवाओं को नौकरी देने में आप मेरी और बिहार की मदद कजिए। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं