- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
पीएम मोदी का पहले फेज के लिए बिहार का आखिरी दौरा था। इस दौरान पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा लालटेन से मोबइल फोन चार्ज नहीं होता। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें घेर लिया। तजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि अंधेरा जब भी रहता है तब प्रकाश तो लालटेन से ही मिलता है। ऐसे में कीचड से सने कमल से भी मोबाइल चार्ज नहीं होता।
तेजस्वी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि अंधेरा जब भी रहता है तो प्रकाश तो लालटेन ही देती है। इतिहास गवाह रहा है कि देश, समाज में जब भी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता और नफरत का घोर अंधेरा होता है तब-तब लालटेन की रोशनी में ही वह अंधेरा छटा है न कि कमल के फूल से।
तेजस्वी ने कहा कि इसी लालटेन की रोशनी में सदियों से गरीब, उत्पीड़ित, उपेक्षित और वंचित लोगों ने अपनी जुबान खोलना और बोलना सीखा, अपने हक-अधिकार मांगने लगे। बराबरी पर बैठने लगे, नौकरियों में आने लगे, विधायक-सांसद बनने लगे। यह सब बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान और लालटेन के उजियारे से ही संभव हो पाया है। उसके बाद तेजस्वी ने कहा मुझे जो बोलना है बोलिए, लेकिन बिहार को उसका हक तो दीजिए। युवाओं को नौकरी देने में आप मेरी और बिहार की मदद कजिए।