- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर की वोट की अपील कर सकते हैं। बिहार में दूसरे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है। पांच सीटों में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में चुनाव होना है। इस चरण में सभी दलों के बीच कांटे की जंग देखने को मिल रही है।
इन सीटों पर एनडीए की ओर से नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नीतीश कुमार ने जनसभाएं और रोड शो करके अपने बात रखने की कोशिश की। वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने बिहार में अकेले की मोर्चा संभाले रखा। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। दोनों दलों ने अपने पक्ष से महौल बनाने की पूरी कोशिश की।
इस चुनाव में पूर्णिया सबसे हॉट सीट बना हुआ है। पूर्णिया मे एनडीए की ओर से सांसद संतोष कुशवाह, आरजेडी से बीमा भारती और निर्दलीय से पप्पू यादव लड़ रहे हैं। ऐसे में बोट बटने की संभावना ज्यादा हो गई। जिस कारण से सभी पार्टी परेशान है।
किशनगंज का हाल भी कुछ इसी तरह का है। एनडीए की ओर से मुजाहिद आलम, कांग्रेस से मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद और AMIMIM से अख्तरुल ईमान के बीच टक्कर होने वाला है। यह मुस्लिम क्षेत्र है इसलिए भी इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
कटिहार में एनडीए की तरफ से दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस की ओर से तारिक अनवर को मैदान में उतारा है। भागलपुर सीट से एनडीए के मौजूदा सांसद अजय मंडल और कांग्रेस की ओर से इस बार अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं बांका की सीट पर जेडीयू के गिरधारी यादव और आरजेडी के जय प्रकाश नारायण यादव के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।