- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के चुनाव के लिए बिहार में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभाएं करेंगे। इस चरण के तीन संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस अपना किस्मत अजमा रही है। तीनों क्षेत्रों में कांग्रेस ने अनुभवी प्रत्याशी उतारे हैं। दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों (किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, पूर्णिया) में 26 अप्रैल को मतदान होना है। किशनगंज में कांग्रेस पिछले तीन चुनावों से विजयी रही है।
किशनगंज से इस बार भी मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव में यह उनका दूसरा दांव है। वहीं कटिहार में कांग्रेस ने तारिक अनवर को टिकट दिया है। इस सीट पर पिछली बार तारिक को हार मिली थी। उम्मीद है कि इस बार तारिक के हक में कुछ बात बनेगी।
इस बार भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा मैदान में हैं। उनका मुकाबला जदयू सांसद अजय मंडल से है। अजीत शर्मा के लिए लोकसभा चुनाव का यह पहला अनुभव है, लेकिन राजनीति का उन्हें लंबा अनुभव है और भागलपुर परिक्षेत्र में गहरी पकड़ भी रखते हैं।
दूसरे चरण में पांच सीटों पर कांग्रेस के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सभी के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे वोट मांगेंगे। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस बिहार की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहती है या नहीं।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का चुनावी जनसभा