Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: भागलपुर में जनसभा के दौरान गरजे राहुल गांधी, कहा- 400 पार तो दूर इस बार बीजेपी को 150 पार पाना भी मुश्किल


लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पार क्या 150 सीट भी पार नहीं करने वाली है। भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के प्रचार के लिए राहुल गांधी भागलपुर आए। उनके साथ मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे। 

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने रैली के जरिए सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। पूरे देश में कुछ ही लोग हैं जिनके पास पूरे हिन्दुस्तान का पैसा रखा हुआ है। नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है।

राहुल गांधी ने इस चुनावी सभा में दावा किया कि इस बार बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली। इसलिए बीजेपी चाहे कितने भी दावे कर ले 150 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी। 22-25 उद्योगपतियों का पैसा नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है। हमारी सरकार बनेगी तो जितना अमीरों का माफ हुआ है हम गरीबों का लोन माफ करेंगे। हमारी सरकार आएगी तो साल का एक लाख और महीने का 8500 रुपए उसके बैंक खाते में कांग्रेस पार्टी डालेगी।

बेरोजगारी इतनी कि युवाएं 7-8 घंटे चलाते हैं इस्टाग्राम और फेसबुक 

मोदी सरकार ने जितना रुपया पूंजीपतियों को दिया उतनी रकम हम गरीब परिवारों को देंगे। परिवार की एक महिला सदस्य के नाम पर 1 लाख रुपए सालाना बैंक अकाउंट मे देगे और खटाखट अकाउंट में पैसा आएगा। हिन्दुस्तान बेरोजगारी का केंद्र बन गया है। यहां के युवाओं में इतनी बेरोजगारी है कि 7-8 घंटे इस्टाग्राम फेसबुक चलते हैं।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं