Sunday, December 22, 2024

BSRTC की नई सौगात, बिहार में 120 नए रूटों पर चलेंगी 376 सरकारी बसें


BSRTC- बिहार में अब यात्रियों को ट्रेन के टिकट के लिए लंबे लाइन में लगने की जरूरत नहीं हैं। बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BSRTC) अब बिहार में 120 नए रूटों पर 376 बसों का परिचालन करेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इस परियोजना से बिहार में हरेक जिला में बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। जहां से यात्रियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। 

120 नए रूटों पर 376 बसें

इसके साथ ही कुछ रूट जो बिहार के अंदर के हैं और जिलों से जिलों को जोड़ते हैं उनपर 4,6,8,10,13,16 बसों को चलाने की जरूरत हैं। यहां चलने वाली बसें बिहार की सारी प्रमुख शहरों से सूबे के अन्य जिलों और शहरों से जोड़ने का काम करेगी। 

इसके साथ ही जिले से छोटे प्रमुख जगहों को भी जोड़ने की योजना है। बिहार सरकार ने पिछले दिनों पूरे प्रदेश में बसों के परिचालन को लेकर आम लोगों की जरुरतों का आंकलन किया था। इसके बाद 120 नए रूटों पर 376 बसें चलाने का सरकार ने निर्णय लिया है। ये सभी मार्ग निगम के अधिसूचित मार्ग हैं।

इन रूटों पर सरकार चलाएगी नई बसें

पूर्णिया से पटना-16 बसें, भागलपुर बेगूसराय-21 बस,पटना-सीतामढ़ी-15 बसें,पूर्णिया भागलपुर-13 बसें, गया से नवादा 12 बसें, भागलपुर सहरसा के बीच 10 बसें, लखीसराय पटना के बीच आठ बसें, लौकहा से दरभंगा आठ बसें, लहेरियासराय से पटना के बीच आठ बसें।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं