- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में आज सोमवार से अगले पांच दिनों से मौसम सुहान रहेगा। तेज आंधी के साथ बारिश के आसार है। बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के दिन गर्मी नहीं रहेगी। सात मई को बिहार में पांच सीट सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान होगा। मौसम विभाग के अनुसार, सात से 10 मई के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है।
राजधानी में पारा रहा 40 से पार
रविवार को राजधानी समेत प्रदेश के 20 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, 44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।
वज्रपात को लेकर जारी किया अलर्ट
उत्तर पश्चिम भागों के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर मध्य भाग के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा व 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा का प्रवाह होने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।