Sunday, December 22, 2024

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- अगर चाचा नहीं पलटते तब...


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इमामगंज प्रखंड के जमुना मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चाचा (नीतीश कुमार) नहीं पलटते तो 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देता। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। 

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो देशभर में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। दो सौ यूनिट बिजली निशुल्क देंगे। पांच सौ रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देंगे। लालू प्रसाद यादव ने गया से डाल्टनगंज रेलवे लाइन का जो सर्वक्षेण कराए थे, उसे नरेन्द्र मोदी ने पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो देशभर में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। दो सौ यूनिट बिजली निशुल्क देंगे। पांच सौ रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देंगे। लालू प्रसाद यादव ने गया से डाल्टनगंज रेलवे लाइन का जो सर्वक्षेण कराए थे, उसे नरेन्द्र मोदी ने पूरा नहीं किया।

इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रत्याशी अभय कुशवाह एवं अन्य नेताओं ने मंच से संबोधन किया। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं