Sunday, December 22, 2024

Bihar News: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को घेरने के लिए किया ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल, भरी सभा में मोदी के किए वादे का याद दिलाया


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पारा गर्म हो चुका है। सभी पार्टी अपने तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं। तेजस्वी पीएम मोदी के वादों पर सवाल उठा रहे हैं जो अभी तक पूरे नहीं हुए। इस बार तेजस्वी ने जनसभा के दौरान भरी मंच से उनके ही वादे लोगों को सुनाने लगे तो पूरे नहीं हुए। 

तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा मंगलवार को चुनावी सभा में एक साथी ने उन्हें स्पीकर पर मोदी के वादों की पूरी फेहरिस्त सुनाई। जिसे उन्होंने शेयर कर सुनने के लिए कहा है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पंसद भी आ रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि तेजस्वी ने क्या आइडिया निकला है। तेजस्वी के इस आइडिया से सत्ता पक्ष को लपेटने में काफी मदद मिल रही है। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कल चुनावी सभा में एक साथी ने Portable Bluetooth Speaker लाकर दिया। इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये। प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 वर्षों में किए गए वादे अब जनता Speaker पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है।"

आगे उन्होंने लिखा है, "जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते हैं। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए। वही बोलो जो कर सको।" 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं