Sunday, December 22, 2024

Bihar News: JDU के युवा नेता सौरभ कुमार पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत, गुस्साए लोगों ने पटना-गया मार्ग को किया जाम


बिहार के पटना में जेडीयू के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सौरभ कुमार पुनपुन के एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया और गोली लगने की वजह से सौरभ की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया। पूरा मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बड़हियाकोल इलाके का है जहां परसा बाजार के शिव नगर के रहने वाले जेडीयू कार्यकर्ता सौरभ कुमार को शादी समारोह से लौटने के दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। साथ ही सौरभ कुमार के दोस्त मुनमुन कुमार को भी गोली मार कर घायल कर दिया। 

जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह का कहना है, "सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मुनमुन कुमार नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं। उन्हें कंकड़बाग उमा अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, तब तक सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई।"

सौरभ कुमार को सिर और गर्दन में गोली गली। गोली लगने के बाद उनकी मौत मौके पर ही गई। पुलिस हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी भरत सोनी ने कहा कि वे राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी कोणों की जांच कर रहे हैं। घटना में एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है। घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर है." घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं