- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव भी होगा। अगिआंव के विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद पुलिस ने मनोज मंजिल का विधायकी सदस्यता रद्द कर दी। अगिआंव विधानसभा सीट के जेडीयू ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जेडीयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट दिया है। वहीं भाकपा माले ने इस सीट के लिए शिवप्रकाश रंजन को उतारा है।
यह उपचुनाव आगामी 1 जून को होगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार की इस एक विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। जेडीयू ने रविवार को अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया। पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद की उम्मीदवार तय होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार की देर शाम उन्हें पार्टी का टिकट और सिंबल सौंप दिया। प्रभुनाथ प्रसाद का सीधा मुकाबला माले के कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन से होगा।
आरा के बहुचर्चित जेपी सिंह हत्याकांड में अगिआंव से सीपीआई (एमएल) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपियों को बीते 13 फरवरी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट से सजा का एलान करने के बाद पुलिस ने विधानसभा से माले विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता रद्द हो गयी थी। अगिआंव सीट से विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता खत्म होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराए जा रहे हैं।