उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आठ प्रदेशों के हजारों निवेशकों का अरबों रुपए लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी एलयूसीसी पर ईडी ने भी अपना शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने संचालक समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
युपी के ललितपुर में, चिटफंड कंपनी L.U.C.C. ने हज़ारों निवेशकों से लाखों रुपये लेकर चम्पत हो गए जिसके बाद एक बड़ा हलचल मच गया। इस पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ED ने अपना जाल कसना शुरू कर दिया है और सात दिन पहले इस मामले में FIR दर्ज की गयी थी। अब ED कम्पनी की सम्पत्तियों की जांच कर रहा है।
ललितपुर पुलिस ने भी फरार संचालक समीर अग्रवाल पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोसित किया है। कंपनी ने अपना पहला कार्यालय ललितपुर में खोला था जहाँ निवेशकों को जल्दी पैसे दो गुना करने का और आकर्षक स्कीम्स के वादे करके पैसे जमा करना शुरू किये थे। बाद में, समीर अग्रवाल ने मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और दूसरे 8 राज्यों में भी शाखाएं खोल दी। कंपनी ने दुबई तक अपना व्यापर फैला दिया था।
जब लोगों को उनके पैसे वापस नहीं मिले, तब उनका गुस्सा भड़क गया। इस घटना के बाद, झाँसी के DIG के आदेश पर एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया, जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन समीर अग्रवाल और उसके करीबी अभी भी फरार हैं।
ED के स्रोत के अनुसार, जांच जारी है और जल्द ही जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, समीर और कंपनी की सम्पत्तियों का विवरण इकठ्ठा किया जा रहा है। यह मामला न सिर्फ ललितपुर का है बल्कि पूरे राज्य में निवेशकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चूका है और सरकार भी इस पर नज़र रख रही है।